भरूच, जिले के अंकलेश्वर निकट हुए सड़क हादसे में माता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिता जख्मी होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
सूत्रों के मुताबिक भरूच निकट जनोर गांव का सोलंकी परिवार के तीन सदस्य बाइक पर अपने परिजन के शादी का निमंत्रण कार्ड देने सूरत जा रहे थे। तीनों बाइक पर अंकलेश्वर हाईवे पर से गुजर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार माता-पिता और पुत्र सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल माता और पुत्र की मौत पर ही मौत हो गई जबकि पिता बलवंतसिंह सोलंकी जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल मृतकों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया और बलवंतसिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई शुरु की है। वहीं अंकलेश्वर-हांसोट रोड पर उतराज गांव निकट निकट टेम्पो पलट जाने तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अपताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि गांव के एक परिवार के सदस्य शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। शादी के बाद रात्रि के समय कोली पटेल परिवार के सदस्य घर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान अंकलेश्वर-हांसोट निकट उतराज गांव के पास टेम्पो चालक का स्टीयरींग पर से काबू हट जाने पर टेम्पो पलट गया और यह हादसा हुआ। टेम्पो में सवार तीन महिलाओं की गंभीर रुप से घायल होने पर तीनों की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 11 सदस्य जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।