परासिया,रेल अधिकारियो एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड गई है। रेल्वे स्टेशन इकलेहरा के समीप अवैध रूप से कोयला उत्खनन करने वालो ने रेल्वे स्टेशन के ठीक सामने मार्ग के किनारे बडा गडढा खोद दिया है। स्टेशन पर रात में तीन यात्री ट्रेन का स्टाप है जहां बडी संख्या में यात्री आनाजाना करते है, इस जगह पर लाइट नहीं है, अंधेरे में हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। स्टेशन के पास रेल पटरियों के बिलकुल किनारे कोयला निकालने के लिए गहरी सुरंग बना दी गई है लेकिन रेल कर्मियों का ध्यान इस ओर नहीं जाना आश्चर्यजनक है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह कार्य लंबे समय से चल रहा है दिन में कई महिला पुरूषो के माध्यम से कोयला खुदाई कराई जाती है। कोयला को बोरियों के माध्यम से एकत्रित कर आटो सहित अन्य साधनो से बाहर ले जाकर उंची कींमत पर बेचा जाता है। दरअसल कई दशक पूर्व यहां सायडिंग हुआ करती थी जहां मालगाडी में कोयला लदान किया जाता था, इसलिए यहां पर बहुत मात्रा में कोयला नीचे जमीन में दब गया है जिसे कारोबारी स्थानीय निवासियों से खुदाई कराकर बेचते है। पूर्व में कोयला पर आधारित चलने वाले रेल इंजनो के कारण भी पटरियों के किनारे कोयला दबा हुआ है। अवैध रूप से कोयला उत्खनन करने वालो के कारण यात्रियों की सुरक्षा दांव पर लग गई है। रेल विभाग की लापरवाही के कारण अवैध उत्खनन करने वालो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह स्टेशन के सामने और रेल पटरियों के किनारे सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे है।