राजगढ़, यहाँ घर में घुसकर 13 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश की गई जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने नाबालिग पर केरोसिन तेल डालकर उसे आग लगा दी ओर वहां से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार खुजनेर थाना क्षेत्र सुस्तानी गांव की कक्षा 6 की 13 वर्षीय छात्रा घर में अकेली थी, लड़की की माँ और भाई खेत पर गए हुए थे। छात्रा घर में परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तभी गोपाल राजपूत नाम का युवक जबरन घर में घुस गया और बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी युवक ने घर में रखा केरोसीन छात्रा के ऊपर उड़ेल दिया और आग लगा दी, वहीं युवक आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गया। लड़की 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है और जिला अस्पताल राजगढ़ में इलाज जारी है।
मामले की सूचना मिलने के बाद खुजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। छात्रा गरीब परिवार से है और छात्रा के पिता भी नहीं है। अस्पताल में डॉक्टरों ने हमीदिया रेफर करने के लिए कहा है, लेकिन आर्थिक स्थिति का हवाला देकर छात्रा के परिवार ने भोपाल ले जाने में असमर्थता दिखाई है।