दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा,नर्मदा के जयघोष के साथ आगे बढ़ा जत्था

जबलपुर, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा का काफिला रविवार की सुबह जिलहरीघाट से अगले पड़ाव के लिये रवाना हो गया। रविवार की सुबह प्रेमानंद आश्रम जिलहरीघाट में माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन कर नर्मदा परिक्रमा यहां से आगे के लिये रवाना हुई जो कालीधाम भटौली, खिरहनी, सिलुआ, देवरी, बसनिया होते हुये सगड़ा पहुंची। सगड़ा में माँ नर्मदा की महाआरती की गई और रात्रि विश्राम सगड़ा में ही करने के बाद काफिला सोमवार को आगे के लिये रवाना होगा। जो बरेला, बरगी होते हुये मंडला की तरफ बढ़ेगा। इसके पूर्व शनिवार को नर्मदा यात्रियों का जबलपुर में गर्मजोश स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम जिलहरीघाट में हुआ और पूर्वान्हा ११ बजे नर्मदा परिक्रमा यात्रा यहां से आगे के लिये बढ़ी। यात्रा में मप्र कांग्रेस कमेटी की सचिव शबाना सोहेल देवास से यात्रा में शामिल होने जबलपुर पहुंची थीं। प्रदेश के अन्य जिलों से दिग्विजय समर्थक यहां आये थे। यात्रा रवाना होने के बाद रामेश्वर नीखरा, विष्णु शंकर पटेल, मो. कदीर सोनी, वीरेन्द्र चौबे, कौशल्या गोटिया, विनय सक्सेना, अमरीश मिश्रा, रासिद सोहेल सिद्दकी भी आगे तक उन्हें छोड़ने गये। दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह भी उनके साथ कदम-से-कदम मिला कर परिक्रम कर रहीं हैं। महिला कांग्रेस की नेत्रियां भी उनका स्वागत और बिदाई करने पहुंचीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *