मुंबई, प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल जल्द ही बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली हैं। वह सूरज पंचोली के साथ अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करेंगी। उम्मीद है कि मई तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का नाम ‘टाइम टू डांस’ बताया जा रहा है। इस फिल्म के जरिए इसाबेल ही नहीं एक और शख्स अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के असिस्टेंट स्टेनले डिकॉस्टा इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर अपनी पारी की शुरुआत करने वाले हैं। डांस पर आधारित इस फिल्म के लिए कटरीना की बहन और आदित्या काफी मेहनत कर रहे हैं। दोनों ही डांस की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। खबर है कि इसाबेल लंबे समय से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही थीं। अब जाकर उन्हें ऐसा प्रोजेक्ट मिला जो उन्हें सही प्लैटफॉर्म दे रहा है। बता दें कि इसाबेल ने मॉडलिंग की शुरुआत 17-18 साल की उम्र से की थी। इसके अलावा वह इंडो-कनाडियन फिल्म डॉक्टर कैबी में काम कर चुकी हैं।