कब मिलेगी अंबिकापुर से नागपुर तक सीधी ट्रेन की सौगात ? हजारों मरीज होते हैं हर रोज परेशान

अनूपपुर, शहडोल संभाग से सीधी नागपुर ट्रेन की माँग सपना बन कर रह गई है। सबसे बडा सवाल है कि आखिर कब चलेगी अंबिकापुर से सीधी नागपुर ट्रेन? क्या शहडोल संभाग के रहवासियो की सुनने वाला कोई नही है और यदि है तो फिर बीते चार वर्षो से लगातार मांग किए जाने के बाद भी आज तक शहडोल संभाग के रहवासियो को नागपुर की सीधी ट्रेन सेवा की सौगात क्यो नही दी गयी। स्मरणीय है कि नागपुर ट्रेन की मांग व्यापारियो, समाज सेवियो जन प्रतिनिधियो द्वारा की जा रही है।लेकिन शहडोल संभाग को नागपुर सीधी ट्रेन नही मिल पा रही है। वर्तमान मे किसी ट्रेन के नागपुर तक नही जाने से इलाज के लिये यात्रियो को नागपुर यात्रा करने मे बेहद परेशानियो का सामना करना पड़ता है। नागपुर एक मेडिकल हब है और स्वास्थ्य सुविधाओ का केन्द्र कहा जाता है। ऐसे मे शहडोल संभाग के लोग बडी संख्या मे नागपुर इलाज कराने जाते है मगर सीधी ट्रेन सेवा के न होने के चलते लोगो को नागपुर यात्रा करने मे ज्यादा समय भी लगता है और विभिन्न प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ता है ।शहडोल संभाग के रहवासियो की नागपुर यात्रा तब और भी कठिन हो जाती है जब यात्रियो के साथ कोई गंभीर मरीज होता है सर्वविदित है कि शहडोल संभाग के रहवासियो द्वारा सीधी नागपुर ट्रेन की मांग स्वास्थ्य सुविधाओ के मद्देनजर बीते चार वर्षो से लगातार की जा रही है। सासंद ज्ञान सिंह से पहले पूर्ववर्ती श्रीमती राजेश न न्दिनी सिंह,स्व दलपत सिंह ने दिल्ली मे केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देकर शहडोल संभाग से सीधी नागपुर ट्रेन की मांग की थी। पूर्व बिधायक जुगल किशोर गुप्ता, दिल्ली मे कार्यरत पत्रकार पियूष सिंह ने तो प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर रेल मंत्री रेल राज्य मंत्री तक लोगो की जनभावनाओ के मद्देनजर शहडोल संभाग के रहवासियो के लिए सीधी नागपुर ट्रेन सेवा की मांग की है।माना जारहा था कि चौतरफा माग के मद्देनजर जल्द ही शहडोल संभाग के रहवासियो के लिए रेल मंत्रालय से नागपुर ट्रेन की सौगात मिलेगी मगर चौतरफा माग के बावजूद भी रेल मंत्रालय ने अब तक आखिर शहडोल संभाग के रहवासियो को नागपुर सीधी ट्रेन सेवा की सौगात क्यो नही दी है ये समझ से परे है। नागपुर ट्रेन सेवा न मिलने के कारण लोगो मे काफी आक्रोश है। बीते 4 वर्षो से पूर्व रेल मंत्री से लेकर अधिकारियो को दिया जा रहा है।
सर्वविदित है कि बिलासपुर जोन के आला अधिकारी डी आर एम और जी एम रेल यात्री सुविधाओ का जायजा लेने विभिन्न स्टेशनो पर आते है बीते चार वर्षो मे जब जब उक्त अधिकारियो का दौरा हुआ है तब तब क्षेत्रीय जनता द्वारा उक्त अधिकारियो को नागपुर ट्रेन के लिए माग पत्र सौप कर नागपुर ट्रेन की मांग की गयी। अधिकारियो को कनविन्स किया गया अधिकारियो ने यथा संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया मगर बिलासपुर जाकर भूल गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *