ऑटो चालक की पुलिस ने की सरेआम धुनाई,वीडियो वायरल,जानिए क्या है पिटाई की वजह..

बुरहानपुर,उपनगर लालबाग के सागर टावर चौक पर ऑटो चालक की पुलिस के द्वारा सार्वजनिक रूप से बरबर्ता पूर्ण पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला गर्मा गया है, दरअसल मामला यह है कि दो दिन पूर्व लालबाग रेलवे स्टेशन ऑटो पार्किंग स्थल पर र्निधारित संख्या से अधिक खडे ऑटो की पुलिस जवान के द्वारा हवा निकालने को लेकर पुलिस जवान के साथ बहस और झूमा झटकी का मामला सामने आया था, इसी को लेकर लालबाग पुलिस युवक की तलाश में थी की ऑटो चालक युवक सागर टावर पर मिला जिसे लालबाग पुलिस ने धरदबोच सरेआम पिटाई शुरू कर दी, यह सारा मामला थाना प्रभारी की मौजूदगी में हुआ, रविवार को ऑटो चालक युवक की सार्वजनिक पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होते ही लोगों की पुलिस की बर्बरता पर प्रति क्रियाऐं सामने आने से हडकंप मच गया, वहीं जब मीडिया ने इस पूरे मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों से जानकारी ली तो नगर पुलिस अधिक्षक सुनिल पाटिदार ने कहा कि इस प्रकार की घटना की जानकारी मिली है, इस पूरे मामले को देख इस की जांच कराने के बाद अवश्यक कार्यवाही करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *