मुंबई,नाना पाटेकर अपनी फिल्मों में गंभीर किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद दिलचस्प और मजाकिया इंसान हैं। हाल ही में उन्होंने न सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म आप्ला मानुष के बारे में बात की, बल्कि अपना मजाकिया अंदाज भी दिखाया। नाना की मराठी फिल्म आप्ला मानुष आज रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सतीश राजवाडे ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर हैं, अजय देवगन। फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा इरावती हार्शे और सुमीत राघवन मुख्य भूमिका में हैं। नाना इस फिल्म में एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। उनका कहना है इस फिल्म के लिए डायरेक्टर उनके पास नहीं आए थे, उन्होंने खुद डायरेक्टर को एप्रोच किया था। फिल्म एक प्ले पर आधारित है। नाना ने प्ले पढ़ा, तो उन्हें बहुत पसंद आया। तभी से वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे।