अय्यारी सेंसरबोर्ड से पास, 16 फरवरी को होगी रिलीज

मुंबई,सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और मनोज बाजपेयी स्‍टारर फिल्‍म अय्यारी को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से मंजूरी मिल गई है। डायरेक्टर नीरज पांडे की यह फिल्‍म 16 फरवरी को रिलीज होगी। पहले इस फिल्‍म को पैडमैन के साथ ही छह फरवरी को रिलीज किया जाना था। अय्यारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्रालय ने इस फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताई थी। उसे चिंता थी कि फिल्म में कहीं सेना को गलत तरीके से तो पेश नहीं किया गया। अब उसने फिल्म को क्लीनचिट दे दी है। इसके बाद सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन ने भी फिल्‍म को हरी झंडी दिखा दी है और अब यह फिल्‍म 16 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्‍म की रिलीज डेट दो बार टाली जा चुकी है। पहले यह फिल्‍म 26 जनवरी को रिलीज होनी थी। फिल्‍म में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, पूजा चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और मनोज बाजपेयी जैसे सितारे मुख्‍य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ इस फिल्म में मेजर जय बक्शी के किरदार में हैं, तो उनके गुरु बने मनोज बाजपेयी इस फिल्म में कर्नल अभि सिंह की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में एक डायलॉग भी है, इंडियन आर्मी पर से किसी का भरोसा नहीं उठना चाहिए। जितना ट्रेलर से समझ में आ रहा है, सिद्धार्थ का किरदार कुछ ऐसे लोगों का साथ दे रहा है, जो देश के खिलाफ हैं। लेकिन क्या वह सच में गद्दार हैं या इसके पीछे भी कोई राज है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही समझ में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *