जबलपुर, हनुमानताल पुलिस ने चोरी के संदेह में एक ईनेवा कार जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है। हनुमानताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम सागर चौकी के स्टाफ ने सिंधी कैंप के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की ईनेवा कार को चोरी की होने के संदेह में जब्त किया। आरोपी इस कार को इंदौर से लाकर यहां बाईपास में बेचने के प्रयास में थे। कार को महाराजपुर निवासी २७ वर्षीय रामगोपाल चढ़ार चला रहा था और उसमें इंद्रा नगर निवासी २८ वर्षीय रूपेश मिश्रा सवार था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा ४१(१-४)/३७९ के तहत कार्यवाही की है।
चोरी की बाइक जब्त………...गोसलपुर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की एक मोटर साइकिल जब्त की है। इस संबंध में गोसलपुर थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया कि कल दोपहर १२ बजे वाहन चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की सुजकी मोटर सायकिल से जा रहे बुढ़ागर निवासी २१ वर्षीय शिवम उर्फ शिब्बू चौरसिया को पकड़ा। उसके पास गाड़ी के कोई कागजात नहीं थे पुलिस ने चोरी के संदेह में वाहन जब्त कर लिया। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने डेढ़ साल पहले बुढ़ागर निवासी प्रतीक चौरसिया से मोटर सायकिल खरीदी थी जो अब इंदौर में काम कर रहा है, पुलिस उसे बुला रही है।
युवती के साथ दुराचार………..बेलबाग थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। युवक ने पहले तो धमकाया कि यदि वह उससे शादी करके उसे फंसा देगा। वहीं लड़की डर गई तो उसे अपने दोस्त के घर ले गया और दो दिन तक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया बाद में शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बेलबाग पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलबाग क्षेत्र निवासी १९ वर्षिय कु. नजमा (काल्पनिक नाम) ने पुलिस में शिकायत की है कि गलगला टोरिया में किन्नर बाडे मेंं रहने वाले इम्तियाज ने डरा-धमका कर उसक दैहिक शोषण किया और अब जान से मारने की धमकी देकर शादी करने से भी इंकार कर रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा ३७६,,३७६(२)एन,५०६ के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जेबकटी के पैसों के बंटवारे को लेकर दोस्त ने की थी हत्या
गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी हाजी मार्किट में गत् ६ फरवरी को सुबह मिली एक रक्तरंजित लाश की गुत्थी सुलझ गई है।पुलिस के अनुसार मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे और दोनों साथ मिलकर जेबकटी की वारदातें करते थे। पुलिस के हाथ लगे आरोपी ने खुलासा किया कि जेबकटी के पैसों के बंटवारे को लेकर उसने ही अपने दोस्त की हत्या की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी रापाशर ने बताया कि गत ६ फरवरी को रद्दी चौकी स्थित हाजी मार्किट में अमखेरा निवासी ३० वर्षीय ईमरान खान की रक्तरंजित लाश मिली थी। घटना स्थल की प्रारंभिक विवेचना के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची थी कि इमरान की हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने विवेचना के सूत्र आगे बढ़ाये तो पता चला कि मृतव्ाâ नशा करने का आदी था और दो-दो, तीन-तीन दिन तक घर नहीं आता था। पुलिस को जब यह जानकारी लगी कि इमरान अपने दोस्त मोहरिया निवासी सलीम उर्फ खरी भुजी के साथ देखा गया था। पुलिस ने संदेही सलीम को पकड़ने के लिये उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला मुखबिर की सूचना पर उसे कचहरी वाले बाबा की दरगाह के पास से पकड़ा गया और पूछताछ की गयी तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। आरोपी के बयानों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इमरान के साथ उसका जेबकटी के पैसों के बंटवारे को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था। ६ फरवरी की रात में जब इमरान हाजी मार्किट के फुटपाथ पर नशे की हालत में लेटा हुआ था तब देर रात करीब २-३० बजे सलीम ने उस पर बके से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बका और खून से सने हुये कपड़े जब्त कर लिये हैं।
इस अंधी हत्या का पर्दाफाश करने मे थाना प्रभारी गोहलपुर के.पी.एस. यादव, उपनिरीक्षक एस.एन. कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, विनोद सुरकेल, आरक्षक मनोज पाण्डे, अभय सिंह एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक राजेश केवट, नितिन मिश्रा, अजीत पटेल, अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।