बेंगलुरु,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार का विश्व रिकार्ड बनाया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की छबि साफ़ है। रविवार को कर्नाटक के कराटगी में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कर्नाटक सरकार की किसान कर्जमाफी और इंदिरा कैंटीन जैसी योजनाओं के नाम पर लोगों से उन्हें वोट करने की अपील भी की।
संसद में मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा ‘पिछले दिनों संसद में मोदी जी ने एक घंटा 45 मिनट कांग्रेस के बारे में बात की लेकिन देश की समस्याओं और किसानों के मुद्दों पर बात नहीं की। मोदी जी देश ने आपको कांग्रेस की बात करने के लिए पीएम नहीं बनाया है बल्कि युवाओं को रोजगार देने, अस्पताल और कॉलेज बनाने और किसानों की मदद के लिए बनाया है।’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगे की बात करती है और इसकी कथनी करनी में फर्क नहीं है। चाहे वो इंदिरा कैंटीन का मुद्दा हो या किसान की कर्जमाफी का हम जो भी कहेंगे उसे शब्दश: पूरा भी करेंगे।
रैली के दौरान राहुल ने कहा ‘किसी भी देश में दो तरीके की सरकार होती है, एक सरकार देश का धन अमीर लोगों के हवाले करती है और दूसरी सरकार इस धन का उपयोग गरीबों के लिए करती है। एक सरकार अन्याय और घमंड के सिद्धांत पर चलती है और दूसरी सरकार न्याय और करुणा के सिद्धांत पर चलती है। आज दिल्ली में जो सरकार है वह पूरा का पूरा काम पांच-दस अमीर घराने के लोगों के लिए करती है।’
मोदी पर औद्योगिक घरानों की मदद का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा ‘पिछले साल नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये देश के 10 सबसे अमीर घरानों की कर्जमाफी में इस्तेमाल किया। मैंने खुद नरेंद्र मोदी के पास जाकर कहा कि अगर आप हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो आपको देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों का भी कर्ज माफ करना चाहिए।’
राहुल ने कहा ‘एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं दलितों और आदिवासियों की मदद करता हूं। वह जहां भी जाते हैं दलितों और आदिवासियों का नाम एक बार जरूर लेते हैं लेकिन जब इन्हें पैसे देने का समय आता है तो इस पर प्रधानमंत्री जी चुप हो जाते हैं।’