तेज बारिश के साथ ओले, कंपकंपाने वाली सर्दी, 4 की मौत, फसलें तबाह

भोपाल,रविवार दोपहर को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। प्रदेश के कई शहरों में ओलों के साथ बारिश हुई। भोपाल, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, नरसिंहपुर, डबरा, भिंड और ओरछा सहित आप-पास के इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। राजधानी भोपाल में दो बार ओले गिरे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों में भोपाल और मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में ओलावृष्टि की आशंका है। भोपाल और आसपास के इलाकों में नींबू के आकार के ओले गिरे हैं। भोपाल, सीहोर और आसपास के ग्रामों में 50 ग्राम तक के ओले गिरे। इन ओलों से सबसे ज्यादा फसलें प्रभावित हुई हैं। दर्जनों गांवों में गिरे ओलों की वजह से किसान परेशान और चिंतित नजर आए। गेहूं और चने की फसलें खेतों में खड़ी हैं। अचानक बारिश और ओले गिरने से फसल को नुकसान की आशंका है।
संकट में किसान
पिछले कुछ सालों से रबि की फसलों पर मौसम की मार पड़ रही है। इस बार भी ओलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बारिश को पकी फसलों के लिए हानिकारक है।
भिंड-मुरैना में 4 की मौत
मुरैना के जोरा के तिलोआ गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
भिंड के मक्षंड गांव में बिजली गिरने से इंदल सिंह जाटव नाम के शख्स की मौत हो गई। डबरा के डीपारा थाना इलाके के ग्राम डिरौलीपार में भी एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा ओरछा के पास लाडपुरा गांव में बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ओरछा भेजा गया।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश उत्तर भारत के कई राज्यों में धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा के राज्यों में मौसम गड़बड़ रहेगा। 12 फरवरी को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग में 12 फरवरी को उत्तरी राज्य में बर्फबारी होने की आशंका व्यक्त की है। मध्यप्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

बदलते मौसम से फसलों को नुकसान ,मावठा की मार से किसानों की बढ़ी परेशानी
अशोकनगर,मावठे की बारिश के साथ 8 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से सर्द हवाएं चलीं। दिन और रात का तापमान भी नीचे खिसक गया है। मौसम के इस बदले मिजाज से किसान और आम लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। किसान जहां फसलों की सेहत को लेकर चिंतित है वहीं लोग लौटती ठण्ड से बेहाल हैं।
मौसम के बदले मिजाज और लुढ़के तापमान ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। रविवार को दिनभर बादल छाये रहे। सुबह करीब साढ़े सात बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरु हुई जो रुक-रुक कर दिन भर चलती रही। इससे धना और सरसों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाएं चलने के कारण गेहूं की फसल भी आड़ी हो गई है। दिन भर रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। मावठे की इस बारिश से जहां गेहूं को फायदा है वहीं चना, सरसों और धनिया को नुकसान होना तय है।
सड़कों पर भरा पानी:
एक ओर जहां बारिश के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ी हैं। वहीं जरा सी बारिश में नपा की व्यवस्थाओं की पोल खुलती भी नजर आ गई है। नालियां चोक होने के कारण बारिश का पानी जगह-जगह सड़कों पर भर गया। जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी। पाराशर मोहल्ला स्थित एक गली में बारिश का पानी भरने के कारण घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी आई।
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
दतिया,सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ड़िरोलीपीर में आकाशिय विजली गिरने से एक की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार यह आकाशिय रविवार की सुबह बादल गरजने से ग्राम पंचायत ड़िरोलीपार में अचानक से आकाशिय विजली गिरने से अफरा तफरी मच गई थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोतीराम कुशवाहा पुत्र राजाराम कुशवाह निवासी डिरौलीपार की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवड़ा भेजा। बिजली गिरने के वक्त मामूली बारिश हो रही थी। उसी समय मृतक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था। बिजली युवक के सर पर गिरी।
आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, दो घायल
जौरा,आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई जबकि दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को देवगढ थानान्तर्गत तिलउआ गांव में अपने खेत में पानी के लिये लेजम डाल रहे छिद्दी पुत्र सोवरन कुशवाह 17 वर्ष, बनिया पुत्र विजय सिंह कुशवाह 28 वर्ष, भरत पुत्र बनवारी 22 वर्ष, धुव पुत्र कल्लू 21 वर्ष के ऊपर अचानक बादलों में तेज गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए चारों युवकों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां इलाज के दौरान छिद्दी एवं बनिया कुशवाह की मृत्यु हो गई, जबकि भरत एवं धुव का इलाज किया जा रहा है। इस घटना से मृत्यु दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक भी जिला अस्पताल पहुंचे। इस प्रकरण में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने हमारे संवाददाता को बताया कि शासन नियमानुसार मृतक के परिजनों व घायल के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि शीघ ही दिलाई जायेगी। अचानक मौसम के बदले मिजाज से जौरा क्षेत्र में बूंदाबंदी से मौसम में ठंडक आई है, मौसम में अचानक आऐ बदलाव से किसानों की चिंताऐं बढने लगी है। किसानों का कहना है कि अगर तेज बरसात या ओले गिरे तो फसलों को भारी नुकसान होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *