जैकलीन जोर-शोर से सीख रही पोल डांस,उर्वशी रौतेला भी ले रही डांस की ट्रेनिंग

मुंबई, बालीवुड एक्टर जैकलीन जोर-शोर से ‘रेस 3’ के लिए पोल डांस सीखने में लगी हुई हैं और उधर उर्वशी रौतेला भी अपनी आगामी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के लिए पोल डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं। विशाल पंड्या निर्देशित ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी के साथ करन वाही, गुलशन ग्रोवर आदि हैं। मिस दीवा रहीं उर्वशी अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती रही हैं। रितिक रोशन की ‘काबिल’ में ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ जैसे आइटम नंबर में उर्वशी ने अपने डांस से खूब वाहवाही बटोरी थी और अब जल्द ही वह इस फिल्म में ‘आशिक बनाया आपने’ गाने में पोल डांस के स्टेप्स पर थिरकती नजर आएंगी। अपने इस डांस नंबर को बेहतरीन बनाने के लिए उर्वशी प्रफेशनल डांसर्स से तालीम ले रही हैं और ये बैक डांसर्स लंदन के माहिर डांसर्स हैं। उन्होंने बाकायदा पोल डांसिंग की क्लासेज लीं, ताकि वह हर तरह से पारंगत नजर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *