हापुड़,नई दिल्ली से चल कर वाराणसी को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के मालवाहक कोच में अचानक भीषण आग लग गई। दिल्ली से बेहद करीब उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बड़े रेल हादसा हुआ है। इस भीषण का आग पता तब चला जब गाड़ी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहीं, आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया है। आग काफी पहले से लगी हुई थी, लेकिन इसका पता हापुड़ स्टेशन पर गाड़ी के पहुंचने पर लगा। रेलवे सूत्रों कि माने तो ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, अाग की असली वजह का पता जांच के बाद ही चलेगा। इसमें किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। डिस्ट्रिक रेलवे मजिस्ट्रेड (डीआरएम) ने घटना के जांच की बात कही है।