आतंकी हमला : 5 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

जम्मू,जम्मू-कश्मीर के सुंजवां सैन्य शिविर में एक आतंकी अब भी भीतर मौजूद हैं। उन्हें खोजने के लिए सैनिकों की चार टुकड़ियां बना कर खोज अभियान शुरू किया गया है। सैन्य शिविर में घुसे पांच आतंकियों में से चार को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, जबकि सैनिकों के परिवारों को बचाने के क्रम में पाचं जवान शहीद हो गए हैं। अनुमान है कि एक आतंकी अब भी सैन्य शिविर के भीतर ही छिपा हुआ हैं।
31 घंटों बाद भी आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। शनिवार सुबह पांच बजे के करीब शुरू हुए इस आतंकी हमले में अबतक दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 9 के घायल होने की खबर है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में सेना के जवान की बेटी भी घायल हो गई है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास एके-56 राइफल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकियों के कब्‍जे में कोई बंधक नहीं है। कुल 26 में से 19 फ्लैट खाली करा लिए गए हैं। सैन्य शिविर के अंदर मौजूद आतंकियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
सेना के जवानों की चार टुकड़ियों को सैन्य शिविर के अंदर भेजा गया है। ऑपरेशन के लिए पैरा कमांडो को भी तैनात कर दिया गया है। आइएएफ के पैरा कमांडो को उधमपुर और सरसाव से जम्मू बुलाया गया था। गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। इस बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सभी आतंकी मारे या पकड़े नहीं जाते। उन्‍होंने अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की।
इनके पास से एके56 राइफल और भारी मात्रा में अन्‍य हथियार बरामद हुए हैं। इससे लगता है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आए थे। सुंजवां आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रउफ असगर है। रउफ मौलाना जैश-ए-मोहम्मद का चीफ आतंकी मसूद अजहर का भाई है। फरवरी के पहले सप्ताह में रउफ ने भाई मौलाना मसूद अजहर के साथ हिजबुल के चीफ सैयद सलाउद्दीन से मिला था और 9 फरवरी को आतंकी अफजल गुरु की बरसी के दिन दोनों ने हमले को अंजाम देने के लिए मदद मांगी थी।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक कर आतंकी हमले से उत्पन्न हुए हालात की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मुठभेड़ में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनकी वीरता की प्रशंसा की और शोक संतप्त परिवारों के साथ सहानुभूति जताई। उन्होंने घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री को मौके पर चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने राज्य और सीमाओं के साथ समग्र सुरक्षा की स्थिति की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर राज्य में सतर्कता बनाए रखने को कहा। उन्होंने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बस अड्डों और अन्य भीड़ भरे स्थानों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया।

सुंजवां आतंकी हमले के बाद जम्मू पहुंचे सेना प्रमुख
सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकी हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख बिपिन रावत जम्मू पहुंचे। वह सुंजवां आर्मी कैंप में घुसे आतंकियों के खिलाफ जारी सैन्य अभियान की खुद निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सभी आतंकियों के मारे जाने के बाद बिपिन रावत सुंजवां आर्मी कैंप का भी दौरा करेंगे। रविवार सुबह फिर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हो गया है। कैंप में अभी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के कैंप पर हुए इस आतंकी हमले में दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, जबकि एक मेजर समेत छह लोग घायल हो गए। इस हमले में सूबेदार मदनलाल चौधरी और हवलदार हबीबुल्ला कुरैशी शहीद हो गए हैं, जबकि हमले में सेना के चार जवान, पांच महिलाओं और बच्चों सहित कुल नौ लोग घायल हुए। दो घायल जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हमलावरों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का झंडा मिला है। इससे साफ होता है कि हमलावर जैश के आतंकी थे। बता दें कि कैंप पर शनिवार को हमला हुआ था। इससे करीब 15 महीने पहले भी इस तरह का हमला हुआ था।

अकबर लोन का पकिस्तान जिंदाबाद बोलना निजी मत-फारूक अब्दुल्ला
नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि विधायक अकबर लोन द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना पार्टी की राय नहीं है। फारूक ने कहा कि धरती पर ऐसे कोई ताकत नहीं जो हमें भारत से दूर कर सके।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए फारूक ने ‘हम हिन्दुस्तान का हिस्सा हैं और हमेशा इसी के साथ रहेंगे। धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें हिन्दुस्तान से दूर कर सके।’ बता दें कि फारूक की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने शनिवार को सुंजवां आतंकी हमले के ऑपरेशन के दौरान ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
नैशनल कॉन्फ्रेंस विधायक की नारेबाजी के दौरान बीजेपी और पीडीपी समेत पार्टियों के विधायक ने भी इसका विरोध किया था। इसके बाद लोन ने मीडिया में सफाई देते हुए कहा था कि यह उनका अपना मत है और इससे किसी दूसरे को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

राजौरी में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में एक म‎हिला की मौत
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी का कहना है ‎कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से श‎निवार देर रात नौशेरा में नियंत्रण रेखा से लगी हुई पकुखेरनी और लायरन गांव में गोलीबारी की, ‎‎जिससे परवीन अख्तर की मौत हो गई। परवीन को उसके घर के भीतर गोली लगी। भारतीय सीमा की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिक पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अधिकारी के मुता‎बिक पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी लगातार जारी है। बता दें कि इससे पहले जम्मू के सुंजवान में सेना के कैंप पर आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 3 आतंकी ढेर हो गए। सुंजवान कैम्प में एक से दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। अंधेरा होते ही सेना ने क्वार्टर समेत पूरे इलाकों को घेर लिया है वहीं सुंजवान कैम्प के बाहर पुलिस ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है। कैम्प के अंदर 150 घरों को खाली करा लिया गया है और यहां रहने वालों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *