नई दिल्ली, शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक इग्जाम वारियर्स का हिंदी अनुवाद जारी किया। गौरतलब है यह पुस्तक बच्चों का मनोबल बढ़ा कर उन्हें पढ़ने लिखने और तनाव मुक्त रहने की प्रेणना दे रही है,जिसका अंग्रेजी संस्करण पिछले दिनों आया था.इस अवसर पर योगी ने नेहरू स्मारक एवं संग्रहालय में भव्य कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा की किताबें सच्ची और अच्छी दोस्त होती हैं,उन्होंने कहा की यह पुस्तक सिर्फ परीक्षा के समय ही नहीं बल्कि व्यक्ति के जीवन को मददगार साबित होगी,क्योकिं पुस्तक में अक्ल को हाँ और नक़ल को न कहने का मंत्र दिया गया है.