एशेविल,अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स मां बनने के बाद फिर से कोर्ट पर उतरने को तैयार हैं। सेरेना ने पेशेवर टेनिस से अलग रहने के दौरान अपने उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब वह फिर से टेनिस कोर्ट पर दबदबा कायम करने के लिए तैयार हैं। 36 साल की सेरेना एशेविल में फेडकप टेनिस टूर्नामेंट से वापसी करेंगी। अपनी वापसी से पहले अमेरिकी दिग्गज महिला टेनिस स्टार सेरेना ने कहा कि सितंबर में बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के बाद उन्हें नए दृष्टिकोण के साथ खेलने का लाभ मिलेगा। विलियम्स ने कहा,मुझे अभ्यास के दौरान काफी उतार-चढाव का सामना करना पड़ा। यह अच्छा है कि मुझे कुछ साबित नहीं करना है। 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना और एलेक्सिस ओहानियन की पिछले साल शादी हुई थी।प्रेगनेंट होने के कारण सेरेना ने पिछले साल अप्रैल में कुछ समय के लिए टेनिस कोर्ट से दूरी बनाने का फैसला किया था। सेरेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें वह टेनिस कोर्ट पर नजर आ रही हैं।