फिल्म पद्मावत के बाद अब ‘मणिकर्णिका’ पर विवाद,सर्व ब्राह्मण महासभा ने दी शूटिंग रोकने की चेतावनी

मुंबई, फिल्म पद्मावत के बाद अब एक और फिल्म ‘मणिकर्णिका’ पर विवाद शुरु हो गया है। इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। यह आरोप राजस्थान एक सामाजिक संगठन सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से लगाए गए हैं और सरकार को फिल्म शूटिंग नहीं रोकने पर खुद शूटिंग रुकवाने की चेतावनी भी दी गई है। विवाद ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म से जुड़ा है। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्य़क्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न जिलों में हो रही है। फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से न सिर्फ छेड़छाड़ की गई है बल्कि फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई का एक अंग्रेज अधिकारी के साथ प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है। मिश्रा ने मामले को लेकर फिल्म के प्रॉड्यूसर कमल जैन को भी पत्र लिखकर विरोध दर्ज करवाते हुए पूछा कि फिल्म किस किताब के आधार पर बनाई जा रही है। इस तरह के दृश्य क्यों फिल्माए जा रहे हैं। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है। मिश्रा ने सरकार से मांग की है कि इस तरह कि फिल्म की पूरी जानकारी ली जाए और शूटिंग रोकी जाए। ऐसा नहीं होता है तो ब्राह्मण महासभा इस फिल्म की शूटिंग रोकेगी। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लगातार ऐतिहासक फिल्मों के नाम पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर फिल्में बनाई जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग पूरे राजस्थान में हो रही है। इस फिल्म में भी ‘पद्मावत’ की ही तरह गड़बड़ की जा रही है। सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा के अनुसार लक्ष्मीबाई पर 10 साल पहले यूके में रह रहीं लेखिका जयश्री मिश्रा की लिखी गई किताब ‘रानी’ के कुछ अंशों को उठाते हुए यह फिल्म बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *