मुंबई,अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘पैडमैन’ को दर्शकों और आलोचकों दोनों की ही सराहना मिल रही है, लेकिन इस बीच यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। लेखक रिपुदमन जायसवाल ने पैडमैन फिल्म निर्माता पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अक्षय कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस संबंध में लेखक रिपुदमन जायसवाल ने अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। लेखक के मुताबिक उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट धर्मा प्रोडेक्शन को दी थी और उनके स्क्रिप्ट से सीन चुराकर फिल्म में डाल दी गई है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर करीब दो महीने पहले लिखा था-डेढ़ साल पहले मैंने अरुणाचलम मुरुगनाथम और साती बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड्स पर एक स्क्रिप्ट लिखी थी और उसे रजिस्टर भी करवाया था। क्या आपने इनके बारे में सुना है?
हां, अरुणाचलम मुरुगनाथम वह शख्स हैं, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनेटरी नैपकिन बनाए थे। मैंने पांच दिसंबर 2016 को स्क्रीन राइटर एसोसिएशन में स्क्रिप्ट का पंजीकरण कराया था। रेयान स्टीफन (करण जौहर प्रोडक्शन- क्रिएटिव हेड) और विक्रमादित्य मोटवानी को भेजा था। 10 दिन के बाद 16 दिसंबर 2016 को मैंने सुना कि मिसेज ट्विंकल खन्ना ने घोषणा की है कि उनका प्रोडक्शन हाउस अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर अक्षय को लेकर फिल्म बनाने जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया हाल ही में पैडमैन का ट्रेलर रिलीज हुआ तो मैंने पाया कि उसमें बहुत से दृश्य मेरी स्क्रिप्ट से चुराए गए थे, जो मैंने मिस्टर रेयान स्टीफन को भेजी थी। यहां तक कि उन्होंने मेरे काल्पनिक सीन (रक्षाबंधन) को भी चुरा लिया। असल में अरुणाचलम मुरुगनाथम की कोई बहन ही नहीं है। मैंने फैसला लिया कि मैं इस मामले को कोर्ट तक ले जाऊंगा और फिल्म के निर्माता के खिलाफ लड़ाई लडूंगा। बता दें कि फिल्म 9 फरवरी को प्रदर्शित हुई और पहले ही दिन फिल्म ने अच्छा कारोबार किया। फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। बॉक्स-ऑफिस पर भी फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद लगाई जा रही है।