जोहानिसबर्ग,भारत ने जोहानिसबर्ग के न्यूवांडर्स में चौथे वनडे में 289 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 290 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के इस मजबूत स्कोर में शिखर धवन ने 107 रन बनाते हुए करियर का 13वां शतक जड़ा, तो कप्तान विराट कोहली ने 75 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 42 रनों का योगदान दिया। मैच में खराब मौसम ने भी बाधा डाली और करीब आधा घंटा मैच रुकने तक भारत के दो विकेट गिरे थे। लेकिन मैच शुरू होने के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर चार विकेट गंवाए। इससे शिखर धवन और विराट कोहली द्वारा दूसरे विकेट के लिए जोड़े गए 158 रनों के मजबूत आधार से जगीं सवा तीन सौ के आस-पास की उम्मीदें कुंद हो गईं। लेकिन एक छोर मिश्रित रवैया दिखाते हुए धोनी टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 289 रनों तक पहुंचाने में कामयाब रहे, जिसे एक मजबूत स्कोर कहा जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा और एंगिडी ने दो-दो, जबकि मॉर्कस और मौरिस ने एक-एक विकेट लिया।
मेजबान टीम आज अनुभवी एबी डि विलियर्स, मॉर्न मॉर्कल की वापसी और स्थानीय दर्शकों से मिले अच्छे समर्थन से ऊर्जावान दिखाई पड़ी। और उसके खिलाड़ियों की एप्रोच और बॉडी लैंग्वेज भी फील्डिंग के दौरान पिछले तीनों मैचों के मुकाबले सबसे अच्छी रही। खुद कप्तान एडेन मार्करैम ने हार्दिक पंड्या का एक बहुत ही शानदार कैच पकड़ा। वहीं आउटफील्ड में उसके क्षेत्ररक्षकों की तरफ से कुछ अच्छे प्रयास देखने को मिले।