जेपी और हमीदिया अस्पताल को मानवाधिकार आयोग ने दिया नोटिस.पूछा कैसे बन रहे मनचाहे मेडिकल सर्टिफिकेट

भोपाल,राज्य मानवाधिकार आयोग ने शासकीय जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में दलालों द्वारा 500 रुपए में मनचाहा मेडिकल बनवाकर देने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल से रिपोर्ट तलब की है। सीएमएचओ से कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि मरीज/व्यक्ति की जांच के बिना कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए।
वहीं हमीदिया अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।आयोग ने हमीदिया अस्पताल में चलने से लाचार मरीजों को व्हील चेयर उपलब्ध न हो पाने पर कमिश्नर स्वास्थ्य सेवाएं और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने कहा है कि जब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं एवं अधोसंरचना के दावे हैं तो मरीजों की गंभीर स्थिति, वृद्धावस्था एवं दिव्यांगता से जूझ रहे लोगों को स्वचलित रास्ता बनाने की कार्रवाई प्रारम्भ क्यों नहीं की जा सकती है। एस राजाभोज विमानतल के आसपास बिना अनुमति चल रही मांस की दुकानों को लेकर जिला प्रशासन को नोटिस भेजे हैं। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट तलब करते हुए कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। राजाभोज एयरपोर्ट के चारों तरफ बिना अनुमति चल रही मांस की दुकानों के चलते मंडराने वाले पक्षियों से विमानों को खतरा बढ़ गया है। है। इस मामले में कमिश्नर नगर निगम भोपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। राजधानी के आईएसबीटी बस स्टैंड पर यात्रियों को स्वच्छ पानी एवं साफ शौचालय की सुविधा उपलब्ध न हो पाने के मामले में भी पूछताछ की गई है। इस सिलसिले में डायरेक्टर बीसीएलएल भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *