भोपाल,आज प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय शिवाजी नगर पर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ की अगुवाई में हाथ ठेला महासंघ के बैनर पर ऐसे व्यवसाइयों ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जो पकोड़े या अन्य छोटी-छोटी वस्तुएं बेच कर धंधा करते हैं तो कांग्रेसियों ने उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया।
झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेश जोशी ने बताया कि चाट पकोड़े बनाने वाले, मुंगफली बेचने वाले, फुटपाथ पर बैठकर जूता पालिश करने वाले, कपड़े बेचने वाले, फेरी लगाने वाले और सामान ढोने के लिए हाथ ठेला चलाने वाले सभी दुकानदारों के व्यवसाय को लेकर कांग्रेस द्वारा की गयी अपमानजनक बयानबाजी के विरोध में बोर्ड आफिस चैराहे पर एकत्रित हुए और यहां से ‘‘गरीबों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’’ और ‘‘मोदी जी के सम्मान में हम गरीब मैदान में’’ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। पूर्व में पार्टी के जिला अध्यक्ष व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ता सहित घेराव में शामिल फुटकर, ठेला व्यवसायी एवं छोटे दुकानदारों को संबोधित किया।
इनका कहना है
इधर,मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा की गरीब, झुग्गी-ठेले वाले भाई-बहनों के चहेरों को आगे कर भाजपा षड्यंत्र कर रही है जिसकी कांग्रेस निंदा करती है,हम ‘‘गरीबों को गुलाब-भाजपाईयों को जुलाब’’ देने की तैयारियों के साथ मैदान में डटे रहेंगे