गर्मी में ऐसे तैयार होता था ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ का सेट

मुंबई,एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह की एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो के जरिए दर्शकों को शूटिंग के दौरान की मुश्किलों से रूबरू कराया जा रहा है। कुछ समय पहले जब फिल्म के एक्टर गिप्पी प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे तो उन्होंने शूटिंग के दौरान के एक्सपीरियंस शेयर किए थे। फिल्म के डायरेक्टर का कहना था कि द्रास के गिरते तापमान में शूटिंग करना किसी जंग से कम नहीं था। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे फिल्म की पूरी युनिट 11 हजार फीट सारे सामान के साथ पहाड़ियों पर चढ़ रही है। हालात ऐसे थे कि कैमरा को हवाओं से बचाने के लिए कपड़े से ढक कर शूट किया जा रहा था। लेकिन ये मुश्किलों भी टीम का हौसला नहीं तोड़ पाईं। हर एक बारीकी पर सबकी पैनी नजर थी। टीम की ये मेहनत दर्शकों को 6 अप्रैल को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। केवल जम्मू-कश्मीर के द्रास की जमा देने वाली ठंड ही नहीं, बल्कि राजस्थान का 50 डिग्री तापमान भी किसी का इरादा तोड़ने के लिए कम नहीं था। फिल्म के लिए सेट भी इसी गर्मी में तैयार किए जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *