कोई काम छोटा और बड़ा नहीं होता पकोड़ा बनाने वाला तीन साल में बन जाता है होटल का मालिक -आनंदी

छिंदवाड़ा,कोई काम छोटा और बड़ा नहीं होता, काम करके ही देश के अनेक उद्योगपति विदेशों तक पहुंच गए हैं। चाहे वे अंबानी हो या अदानी। पकोड़ा बनाना भी कौशल विकास का एक बड़ा हुनर हो सकता है। इसमें पकोड़ा बनाने वाला शुरु के दो सालों में भले ही ज्यादा सफल न हो, मगर तीसरे साल में वह रेस्टारेंट का मालिक जरुर बन सकता है और आगे होटल का मालिक जरुर बन सकता है। उक्ताशय की बात प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को जिले के आदिवासी विकासखंड हर्रई के मुख्यालय में आयोजित गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ पर व्यक्त किए। राज्यपाल आंनदी बेन पटेल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर इस सम्मेलन में शामिल होने आई थी। इस सम्मेलन में पहले राष्ट्रपति का आगमन प्रस्तावित था। गोंडवाना महासभा ने आदिवासी हित को लेकर यह राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया था। अधिवेशन में सांसद कमलनाथ, गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, फग्गन सिंह कुलस्ते, अजाज आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुईया उईके सहित देश और प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता भी शामिल हुए। श्रीमति पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है, इसलिए जरुरी है कि बेरोजगारों के लिए कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पयर्टन देश की एकता के लिए सराहनीय प्रयास है, इसमें एसटी-एससी के बच्चों की भागीदारी कैसी बढ़ाई जाए, इसके लिए मैं प्रयास करुंगी। उन्होंने आदिवासी समाज से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। कम उम्र में बच्चों की शादी न करें और कुपोषण के खिलाफ जागरुकता लाएं। अधिवेशन में गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सोनी ने अधिवेशन का प्रतिवेदन रखा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और फग्गन कुलस्ते ने भी उद्बोधन दिया। अधिवेशन में आदिवासी उत्थान की दिशा में बेहतर कार्य करने वाली 22 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अधिवेशन में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के आदिवासी समाज के नागरिक बंधु सहित संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे।
बसुरिया स्कूल में बच्चों को दी चॉकलेट
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने हर्रई में आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने के बाद समीपस्थ ग्राम बसुरिया खुर्द की प्राथमिक शाला और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट दी। आंगनवाड़ी केंद्र में उन्होंने गर्भवती माताओं के पोषण और कुपोषित बच्चों की जानकारी लेकर केंद्र के माध्यम से नियमित पोषण आहार प्रदान करने कहा है।
शहीद को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल श्रीमती आंनदी बेन पटेल ने हर्रई के ग्राम बसुरिया खुर्द के निवासी असम रायफल के मेजर शहीद सुनील कहार की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कलेक्टर जेके जैन को इस स्थल पर शहीद की याद में एक पार्क बनाने भी कहा।
हेलिपेड पर स्वागत
राज्यपाल श्रीमती आंनदी बेन पटेल के शनिवार को हर्रई आगमन पर हेलिपेड पर जबलपुर संभाग के आयुक्त गुलशन बामरा, आईजी अंनत कुमार सिंह, डीआईजी जीके पाठक, कलेक्टर जेके जैन, एसपी गौरव तिवारी और जनप्रतिनिधियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्रीमती पटेल हर्रई में कार्यक्रम के बाद कार से सड़क मार्ग द्वारा इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंची। जहां से शासकीय विमान से वे ग्वालियर के लिए रवाना हुई। हर्रई हेलिपेड और इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *