मुंबई, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में ‘मास्टरमाइंड’ का तमगा हासिल करने वाले विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह ‘टैड टॉक्स’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। विकास गुप्ता ने लिखा है, ”मैं 8 फरवरी को ‘टैड टॉक्स’ में बोलने जा रहा हूं। अभी तक मैंने यह तय नहीं किया है कि मैं वहां जाकर क्या बोलूंगा, लेकिन जो भी मैं कहूंगा वो ऐसा होगा जिसमें मेरा विश्वास है। मैं आपसे वहां मिलने की उम्मीद करता हूं। मैं यह भी जानना चाहूंगा कि आप मेरे अनुभव के बारे में क्या सोचते हैं।” विकास गुप्ता ‘टैड टॉक्स’ का हिस्सा बनने के लिए मुंबई में सरदार पटेल ‘इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनालॉजी’ पहुंचेगे। वैसे इन दिनों विकास गुप्ता अक्सर बिग बॉस 11 के एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करते हुए नज़र आते हैं। विकास गुप्ता बिग बॉस में अकेले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो कि अपने दम पर 20 से ज्यादा टास्क की बाजी पलटने में कामयाब हुए। विकास गुप्ता बिग बॉस के इतिहास के सबसे कामयाब कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।