नई दिल्ली,तीन देशों के दौरे पर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बीजेपी संसदीय समिति की बैठक में मोदी ने पार्टी नेताओं को लोगों के बीच जाकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने सांसदों से कहा कि बूथों पर टिफ़िन पार्टियां करें। बूथों पर अपने-अपने टिफिन लेकर जाएं और लोगों के साथ मिलकर खाना खाएं। लोगों से बजट पर बात करें और उन्हें बताएं किस प्रकार यह बजट जनहित में है। मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बजट को सकारात्मक बताया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पार्टी नेताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, वह अलोकतांत्रिक है। इस बैठक में उपचुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं ने न केवल चर्चा की, बल्कि रणनीति पर भी विचार किया। 11 मार्च को यूपी की दो और बिहार की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। यूपी में गोरखपुर और इलाहाबाद की फूलपुर सीट है। ये दोनों सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई हैं। उधर बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होने हैं। सभी सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 14 मार्च को वोटों की गिनती होगी।