मुंबई,अजय देवगन की फिल्म रेड का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। अजय देवगन फिल्म में आयकर अधिकारी की भूमिका में हैं। अजय देवगन का कहना है कि इस फिल्म को उन्होंने हां इसलिए कहा है क्योंकि इससे पहले उन्होंने अब तक जितने भी पुलिस अधिकारी वाली भूमिकाओं में काम किया था, उन सभी में वह ख़ाकी वर्दी में नज़र आये थे। इसलिए इस बार उन्होंने तय किया कि वह किसी ऐसी भूमिका में हों, जो अधिकारी तो हो, लेकिन यूनिफार्म में नहीं हो। साथ ही उन्हें इस फिल्म का रुख वास्तविक लगा। इसलिए उन्होंने हां कह दिया। अजय ने फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान यह भी कहा कि इस कैरेक्टर को भी दर्शक बड़े ही हीरोइक किरदार में देखेंगे लेकिन स्ट्रगल यह था कि यह रियल कैरेक्टर है, तो इसलिए इसे अधिक फ़िल्मी बनाने की कोशिश नहीं की है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन फिल्म की पंचलाइन भी अजय ने ही सुझायी है। फिल्म को लेकर अजय ने सिर्फ राजकुमार गुप्ता और लेखक रितेश की बात सुनी है और उन्हें फॉलो किया है। सारी तैयारी उन्होंने ही कर रखी थी।
अजय ने अपने 25 साल से भी अधिक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने की बात पर कहा कि इंडस्ट्री में सब कुछ आसानी से नहीं मिलता। आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए मैं उसी मेहनत पर भरोसा करता हूं। फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज़ भी हैं।