LS में सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा,कहा योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती तो आम आदमी को फायदा नहीं होगा,रिजुजू ने शेयर किया शूर्पणखा वाला वीडियो

नई दिल्ली,अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे भाजपा नेता यशवंत सिन्हा द्वारा मोदी सरकार पर सवाल उठाने के बाद अब वर्तमान सांसद ने सरकार को घेरा है। अटल जी के भांजे व मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा ने मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए हैं। मिश्रा ने योजनाओं की निगरानी की कमी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कितने ही सपने देख लें, लेकिन अगर योजनाएं धरातल पर नहीं उतरेंगी तो आम आदमी को कोई फायदा नहीं होने वाला। उक्त बातें मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहीं। लोकसभा में सांसद ने देश में योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर अपने पूरक प्रश्न में पूछा कि सरकार इतनी योजनाएं चला रही है, लेकिन उनमें जवाबदेही ही तय नहीं है, उन्होंने कहा कि योजनाओं पर निगरानी जरूरी है क्योंकि जनता को लाभ मिल सके।
इस जवाब से असंतुष्ट थे मिश्रा
योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मिश्रा के सवाल के उत्तर में कहा कि सरकार के मंत्रालय अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करते हैं। जवाबदेही तय होती है, तभी मूल्यांकन होता है।
मुरैना का दिया उदाहरण
योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रश्न के जवाब से असंतुष्ट अनूप मिश्रा ने अपने अनुपूरक सवाल में मुरैना संसदीय क्षेत्र में कुछ योजनाओं पर अमल का उदाहरण दिया और पूछा- योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कौन जिम्मेदार है और जवाबदेही किसकी है?
कौन हैं अनूप मिश्रा
2014 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश के मुरैना से निर्वाचित हुए हैं। मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं और मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जैसे बड़े पर पर रहे हैं।
है।
किरण रिजिजू ने दिया जबाव, शेयर किया ‘सूपर्णखा वाला वीडियो
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान जोर से हंसी कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो शेयर कर इस विवाद को और तूल दे दिया है। दरअसल किरण रिजिजू ने सूपर्णखा की हंसी वाला एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में सूपर्णखा जोर जोर से हंस रही है। इस वीडियो में सूपर्णखा की हंसी को पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए गए उस बयान से लिंक किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि इसतरह की हंसी रामायण सीरियल के बाद आज सुनने को मिली है। इस वीडियो को करीब 850 लोग शेयर कर चुके हैं। बुधवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आधार के मुद्दे पर बोल रहे थे तभी कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी जोर से हंसीं। इस पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने रेणुका के हंसने पर उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए टोका और कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि रेणुका को इस तरह का व्यवहार नहीं करने के लिए कहे नहीं तो कार्रवाई होगी। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा रेणुका जी को कुछ मत कहिए क्योंकि रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार इस तरह की हंसी सुनाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *