राजकोट, सौराष्ट्र के बोटाद और सुरेन्द्रनगर में हुए सड़क हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लो जख्मी हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.सूत्रों के मुताबिक बोटाद जिले के साळंगपुर में रहनेवाला एक कोली समाज का परिवार कार में खाभडा से साळंगपुर जा रहा था. कार चालक का स्टीयरींग पर काबू हटने पर कार पलट गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मृतकों के शव को बरवाला अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. वहीं सुरेन्द्रनगर में ध्रांगध्रा के नराली गांव के पास मजदूरों से लदा टेम्पो अचानक पलट गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 10 मजदूर जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को तत्काल नजदीकि अस्पताल पहुंचाया और मृतकों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.