सचिन की बेटी सारा का फर्जी ट्विटर एकाउन्ट बना शरद पवार पर की अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार

मुंबई,मुंबई पुलिस ने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर एकाउन्ट बना कर उसका गलत इस्तेमाल करने के आरोप में एक साफ्टवेयर इंजीनियर नितिन शिशोदे को गिरफ्तार किया है। 39 वर्षीय नितिन शिशोदे को अंधेरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नितिन पर सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। सूचना मिलने पर पुलिस लगातार उस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शिशोदे पर आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे 9 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिशोदे को मिलिट्री रोड स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। नितिन पेशे से इंजीनियर है और पुराने लैपटॉप को खरीद-फरोख्त का काम करता है।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर के पीए ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की सचिन की बेटी सारा के नाम से कोई अन्य ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट्स कर रहा है। बता दें कि सारा अब तक सोशल मीडिया प्लोटफॉर्म पर नहीं है। शिकायत में बताया गया कि सारा के फेक ट्विटर हैंडल से राजनीति गतिविधियों से जुड़े ट्वीट किए गए जो काफी आपत्तिजनक और अभद्र थे। इतना ही नहीं इन्हें कई बार रिट्वीट भी किया गया। हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो गया कि यह ट्विटर अकाउंट सारा की नहीं हैं।
पिछले साल अक्टूबर में भी सारा के फेक ट्विटर अकाउंट से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को निशाना बनाते हुए एक विवादित ट्वीट किया गया था। जिसमें उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जल्द ही ये ट्विट सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया था। हालांकि इसका पता चलते ही सचिन तेंडुलकर ने ट्विटर से बेटे अर्जुन और बेटी सारा के ऐसे सभी फेक अकाउंट हटाने की गुहार लगाई थी। इसे लेकर एनसीपी के एक विधायक जितेंद्र अव्हड़ भड़क गए और इस मामले में सचिन से सफाई मांग ली। इसके बाद सचिन ने बेटी सारा की तरफ से मोर्चा संभाला और ट्विट करके सफाई दी कि इससे सारा और अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं। ट्विटर पर बेटे अर्जुन और बेटी सारा के फर्जी अकाउंट को लेकर सचिन तेंदुलकर परेशान हो गए और उन्होंने ट्विटर से ये फर्जी अकाउंट हटाने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *