रेणुका की हंसी पर PM का बयान राज्यसभा में कांग्रेस का भारी हंगामा,PM से माफी की मांग

नई दिल्ली, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा में रेणुका चौधरी की हंसी पर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस बयान पर गुरुवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस के इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। ज्ञात हो कि बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस नेता रेणुका पर दिए गए बयान ने सियासी गर्मी को और बढ़ा दिया है। रेणुका प्रधानमंत्री के इस बयान से भड़क गईं और इसे निंदनीय बता डाला। प्रधानमंत्री ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उनके भाषण के दौरान दोनों ही सदनों में कांग्रेस सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। जब प्रधानमंत्री राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे तब भी कांग्रेस नेता हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से राज्यसभा में हंसी के ठहाके लगने लगे। दरअसल, राज्यसभा में जब प्रधानमंत्री नरेप्द्र मोदी भाषण दे रहे थे तब कांग्रेस की सीनियर नेता रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंस रही थीं। रेणुका की इस हंसी से प्रधानमंत्री के भाषण में रुकावट आ रही थी।
इसपर मोदी ने वेंकैया नायडू से कहा, ‘सभापति जी मेरी आपसे विनती है रेणुकाजी को कुछ मत कहिए (चुप होने के लिए मत कहिए), रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाकर मिला है।’ प्रधानमंत्री की इस बात को सुनकर भाजपा और सहयोगी दलों के सभी सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे और रेणुका चौधरी की हंसी बंद हो गई। इस तीखी टिप्पणी के बाद रेणुका कुछ कहती दिखाई दीं, लेकिन उनकी आवाज ठहाकों में सुनाई नहीं दी। हालांकि रेणुका सदन में तो इस बयान पर कुछ नहीं बोल पाईं, लेकिन जब वह सदन के बाहर निकलीं तो प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘पीएम ने निजी हमला बोला है, वैसे भी आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं। मैं इसका उत्तर देकर उतना गिरना नहीं चाहती हूं। किसी महिला के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है।’
वहीं रेणुका चौधरी ने खुद अपने हंसने की वजह बताई। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। आप उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं? मैं उन्हें जवाब देकर अपना स्तर नहीं गिराना चाहती। यह वास्तव में किसी महिला के अपमान वाली स्थिति है। रेणुका ने उस बात का भी जिक्र किया जिसके कारण उन्हें हंसी आई। उनका कहना था, “पीएम मोदी ‘आधार’ पर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे। जबकि आधार के खिलाफ खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार पब्लिक मीटिंग में बोला है।”
वहीं, इस मामले पर भाजपा सांसद रुपा गांगुली ने रेणुका को ही सारे विवाद का कारण मान लिया है। रूपा गांगुली ने कहा कि जिस तरह से रेणुका चौधरी हंसी, हर किसी के दिमाग में कोई ना कोई ख्याल आया। हो सकता है रिजिजू के दिमाग में सूर्पनखा का ख्याल आया हो मेरे भी दिमाग में कुछ ख्याल आया था। जिस वक़्त प्रधानमंत्री बोल रहे थे उस दौरान इस तरह से हंसना शायद रेणुका खुद चाहती थी कि उनको इस तरह से सुर्खियां मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *