नई दिल्ली,सरकार ने चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। इसके बाद इंपोर्टेड चीनी पर 100 फीसदी ड्यूटी चुकानी होगी। सरकार के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि खुदरा बाजार में चीनी के दाम बढ़ेंगे। अब तक चीनी पर 50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी थी। सरकार ने चने पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। अब चने के इंपोर्ट पर 40 फीसदी ड्यूटी देनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, खाद्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को चीनी इंपोर्ट पर 100 फीसदी ड्यूटी करने का प्रस्ताव भेजा था। इसे स्वीकार कर लिया गया है। खाद्य मंत्रालय घरेलू बाजार में चीनी की गिरती कीमतों से मिलों को काफी नुकसान हो रहा था। ऐसे में मिलों को राहत देने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। दरसअल, सरकार चाहती है कि चीनी मिलें किसानों का गन्ने का भुगतान जल्द जल्द से करें। लेकिन दाम गिरने से मिलें नुकसान उठा रही हैं, जिससे वे बकाया चुकाने में असमर्थ हैं।सरकार ने चने पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। अब चने के इंपोर्ट पर 40 फीसदी ड्यूटी देनी होगी। इससे पहले सरकार ने दिसंबर में चने पर 30 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगाई थी। दरअसल चने का भाव एमएसपी से करीब 40 फीसदी नीचे चल रहा है। अगले महीने से मार्केट में नए चने की आवक भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में कीमतों में गिरावट रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।आपको बता दें इस साल देश में चने की रिकॉर्ड खेती हुई है। ऐसे में इसके बंपर पैदावार का अनुमान है।