भिवंडी, मुंबई से सटे भिवंडी शहर में बीते 24 घंटे के भीतर गैंगरेप व बलात्कार की दो घटना सामने आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। बताया गया है कि एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती के माता-पिता को चाकू दिखाकर घर से बाहर निकाल कर तीन लोगों ने जबरन गैंगरेप किया तथा दूसरी घटना में घर के बाहर खेल रही 3 वर्षीय बच्ची को फुसलाकर घर में ले जा कर बलात्कार किया गया। उक्त दोनों घटनाओं में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। भिवंडी पुलिस उप आयुक्तालय के अंतर्गत बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं से लड़कियों के माता-पिता के अंदर भय का वातावरण व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना भिवंडी शहर स्थित शांतिनगर के न्यू आजाद नगर क्षेत्र स्थित बुधवार रात में घटी जब तीन युवकों ने चाकू दिखाकर एक अल्पवयीन युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया और तीनों युवकों ने युवती को चाकू दिखाकर उसके साथ जबरन गैंगरेप किया। घटना के बाद पीड़ित युवती के परिवार वालों ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में तीनों बलात्कारी ईम्मू उर्फ इमरान खान (24) जावेद शेख (23) व किन्ना नामक युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। उक्त घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरकत में आई। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एपीआई संतोष बोराटे ने पुलिस दल के साथ जाल बिछाकर गैंगरेप के दो आरोपी इमरान और जावेद को गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद इन दोनों आरोपियों को गुरुवार के दिन ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने उक्त दोनों आरोपियों को 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। तीसरा आरोपी किन्ना अभी तक फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इसी प्रकार दूसरी घटना में शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत भादवाड़ गांव में अपने घर के सामने खेल रही 3 वर्षीय लड़की को पड़ोस में रहने वाले विष्णु कांत वर्मा (28) ने बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बलात्कार के आरोपी विष्णु कांत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।