पर्यटकों का गुस्सा,बापू की जन्मस्थली कीर्ति मंदिर से जिन्ना की तस्वीर हटाओ

पोरबंदर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली कीर्ति मंदिर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आस्था का केन्द्र बन चुका है. इस पवित्र स्थान में पाकिस्तान के सर्जक और भारत से गद्दारी करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तसवीर गांधीजी के साथ लगी होने के कारण पर्यटकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पर्यटक अपना आक्रोश विजिटर बुक के जरिये बयां कर रहे हैं.
पोरबंदर में कीर्तिमंदिर में गांधीजी का जन्म हुआ था.
बापू कीर्तिमंदिर समग्र विश्व में प्रसिद्ध है. कीर्ति में हर रोज 3 से 4 हजार पर्यटक आते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं विदेश के पर्ययक भी कीर्तिमंदिर आते है. गांधीजी के जीवनी को चित्रों से अवगत कराने के लिए चीज वस्तुएं और फोटो प्रदर्शनी का म्युजियम बनाया गया है जिसका संचालन समिति द्वारा किया जाता है. इस फोटो प्रदर्शनी में गांधीजी के बचपन से लेकर अंत तक के फोटोग्राफ्स शामिल है. इतना ही नहीं गांधीजी और उनकी पत्नी कस्तुरबा के कम आयु के फोटोग्राफ्स, जवाहरलाल नेहरू, सुषाभचंद्र बोस, सरदार पटेल, मोतीलाल नहेरू के गांधीजी के ऐतिहासिक व दुर्लभ फोटोग्राफ्स रखे गए है| इन सभी फोटोग्राफ्स के साथ-साथ तीन स्थानों पर जिन्ना की भी गांधीजी के साथ फोटो लगी हुई है. इस तसवीर को लेकर पर्यटकों में नाराजगी है, गुजरात और विशेषकर सौराष्ट्र में पैदा होने के बाद भी पाकिस्तान के सर्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले जिन्ना के फोटोग्राफ्स का गांधीजी की जन्मस्थली में क्या काम है? ऐसे सवाल पर्यटक उठा रहे है. इन तसवीरों को दूर करने के लिए यहां आनेवाले पर्यटक विजीटर बुक में अपनी नाराजगी दर्ज करते हैं. पर्यटकों का कहना है कि राष्ट्रपिता के जन्मस्थान में पाकिस्तान के सर्जक की तसवीर को नहीं रखना चाहिए. खुद प्रशासन को ऐसी तसवीरो को हटा देनी चाहिए जिससे आम जनता की भावना आहत होती हो.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *