छिंदवाड़ा,नगर के दो बड़े कपड़ा व्यापारियों के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई की। जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्रवाई चल रही है उनमें सिवनी रोड पदम काम्प्लेक्स स्थित पादौदी क्लाथ स्टोर और नसिंहपुर रोड स्थित लाड़ली क्लाथ शोरूम शामिल है। आयकर विभाग ने दोनों स्थानों पर दो अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू की जिसमें एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बाजार की कई दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। दोनों स्थानों पर देर रात तक टीमें जांच में जुटी रहीं। सूत्र बताते हैं कि प्राथमिक तौर पर गड़बड़ियां मिली हैं, जो शुक्रवार को ही स्पष्ट हो सकेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर लगभग 1 बजे जबलपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा की टीमों ने कारोबारियों के यहां पहुंचकर दस्तावेज खंगालने शुरू किए। देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए। एक साथ हुई इस कार्रवाई से अन्य व्यापारियों के होश उड़ गए। कई दुकानें तो बंद हो गई।
:: बाहर गार्ड तैनात, अंदर दस्तावेज खंगाले
सर्वे की कार्रवाई के दौरान दुकानों में टीमें दस्तावेज खंगालती रहीं, जबकि पुलिसकर्मी बाहर तैनात रहे। इस दौरान दुकानों की शटर गिरा दी गई ताकि कार्रवाई में कोई व्यवधान न हो। देर रात तक सर्वे होता रहा। प्राथमिक तौर पर आयकर को लेकर कई बातें सामने आई है किंतु खुलासा शुक्रवार को ही हो सकेगा।