गैंग द्वारा सुध नहीं लेने पर भड़का मोनू,जेल में भिड़े मोनू सबलोक और रतन यादव

जबलपुर,पुलिस के लिये यह राहत भरी खबर है कि कुख्यात विजय यादव गैंग में फूट पड़ गई है। कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुख्यात कुक्कु पंजाबी दोहरे हत्याकांड में विजय यादव गैंग का सदस्य मोनू सबलोक जेल में बंद है और गैंग द्वारा उसकी कोई सुध नहीं लिये जाने से नाराज होकर उसने हालही में स्मैक तस्करी के आरोप में जेल पहुंचे विजय यादव के भाई रतन यादव से जेल में झगड़ा कर लिया। बातचीत करते-करते दोनों आपस में टकरा गये बाद में जेल प्रहरियों ने दोनों को अलग-अलग किया और उनके खंड भी बदल दिये। गौरतलब है कि ४ जनवरी २०१७ को चेरीताल में हुये दोहरे हत्याकांड के बाद करीब एक साल से मोनू सबलोक जेल में है और हालही में रतन यादव को खमरिया पुलिस ने ५०० ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। बुधवार को मोनू सबलोक और रतन यादव का आमना-सामना हो गया था। मोनू इस बात को लेकर भड़क गया कि जेल में बंद होने के बाद गैंग के किसी भी सदस्य ने उसका ध्यान नहीं किया और न जमानत के लिये प्रयास किये जबकि बाकी के साथ केस होने के बाद जमानत पर छूट गये। इसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर पूर्वी खण्ड में दोनों के बीच विवाद हो गया। जेल प्रशासन ने दोनों के खण्ड बदल दिये। पुलिस विजय यादव गैंग में फूट पड़ने को अपने लिये राहत भरी खबर मान रही है और उसे अब उम्मीद है कि जल्द ही उसे विजय यादव का सुराग मिल जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *