कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को फंसाने का प्रयास : अजय सिंह

भोपाल,नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विधायक हेमंत कटारे केस की जांच हेतु एस.आई.टी. गठित की गई है, यह इस राजनीतिक दुर्भावना से गढ़े गए केस की निष्पक्षता से जांच नहीं कर पाएगी, क्योंकि एस.आई.टी. अंततः सरकार के अधीन ही तो है। हमारा आरोप है कि इस मामले में शुरू से ही जो प्रयास हुए हैं उसमें मुख्यमंत्री से जुड़े नजदीकी लोगों का हाथ है। इस पूरे मामले में लड़की और उसकी माँ को मोहरा बनाया जा रहा है, अपने घृणित राजनीतिक उद्देश्य पूरा करने के लिए। लड़की ने अपने ऑडियो जो कि वायरल हुआ है उसमें उसने जिन विक्रमजीत सिंह, अरविंद भदौरिया, साधना आंटी का नाम लिया है उसका खुलासा तभी हो सकेगा जब इसकी जाँच, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से हो। इस केस में जितने आडियो वायरल हुए हैं उसकी जांच रिपोर्ट के खुलासा होने के बाद ही आगे कार्यवाही होना चाहिए। भले ही मुख्यमंत्री बेटियों के सम्मान और उनकी रक्षा की बात करते हैं लेकिन इसमें अभी तक जितने लोगों के नाम लड़की ने लिए हैं वे सभी भाजपा के ही हैं, मुख्यमंत्री के नजदीकी हैं। लड़की को मोहरा बनाकर वे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।
किसानों की नहीं हो रही सुनवाई
मेरी माँग है कि रबी की आने वाली सभी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे सरकार। अभी सिर्फ गेहूं खरीद रही है, चना सरसों आदि फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीदें। भावांतर के भंवर जाल में किसानों को न उलझाएं। अभी वित्त मंत्री जेटली जी ने जो बजट भाषण में घोषणा की है कि “लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक समर्थन मूल्य पर हम खरीदी कर रहे हैं” के अनुसार सरकार खरीदे। भावांतर में किसानों की खरीदी गई उपज का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। सरकार उसका भुगतान तत्काल कराए। पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर किसान आंदोलित हें इसमें मुख्यमंत्री, विदेशमंत्री का जिला भी शामिल है। सरकार किसी अप्रिय स्थिति पैदा होने के पहले नरसिंहपुर, सिवनी विदिशा सहित अन्य स्थानों पर चल रहे किसान आंदोलन से संवाद स्थापित कर उनकी मांगे पूरी करे।
अन्य बिंदु
भाजपा हल्के स्तर की राजनीति कर रही है। टाईल्स पर मोदी जी, शिवराज जी की फोटो लगाना मानसिकता और छोटा मन, जिसका जिक्र कल मोदी जी लोकसभा में कर रहे थे, यह बताता है। इंदिरा जी के नाम पर राजीव जी के नाम पर योजनाएं लागू की गई लेकिन कभी उनकी फोटो किसी के घर में नहीं लगाई बल्कि लोगों ने स्वप्रेरित होकर अपने घरों में इन नेताओं की फोटो लगाई। मोदी जी और शिवराज जी को सरकारी खर्च पर नहीं बल्कि बड़ा काम करना चाहिए ताकि लोग अपने खर्च पर उनकी फोटो लगाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक भ्रष्टाचार है। पहली किश्त में बाद दूसरी किश्त देने पर पैसा मांगा जा रहा है। कोलारस और मुंगावली में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। जैसे चित्रकूट चुनाव में सरकार ने शिवराज ने किया था वैसे ही वह इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में कर रही है। बावजूद इसके हम जीतेंगे। विजय का क्षेय राहुल जी को, कांग्रेस को, कार्यकर्ताओं को और सिंधिया जी का जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *