अशोकनगर,मुंगावली उपचुनाव में भाजपा विधायक द्वारा सरकारी मशीनरी के उपयोग का मामाल सामने आया है। कांग्रेस द्वारा गुरुवार को कुछ वीडियो वायरल किये हैं, जिसमें भाजपा विधायक गोपीलाल सरकारी गाड़ी से उतरते हुये नजर आ रहे हैं। वीडियो बीती 6 फरवरी का है। जबकि जिले में अभी अचार संहित लगी होने के कारण सरकारी मशीनरी का उपयोग प्रतिबंधित है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरु कर दिया है।
उपचुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाते रही है। अब एक और नया मामला गरमा गया है। बीती 6 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी बाईसाहब यादव का पर्चा दाखिल कराने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो के बाद जब वापस हेलीकॉप्टर से जाने के लिए हेलीपैड पर पहुंचे तो उसी समय विधायक गोपीलाल जाटव नायब तहसीलदार सुनील शर्मा की गाड़ी में बैठकर हेलीपेड पहुंचे। इस मुद्दे पर विधायक गोपीलाल जाटव से बात की तो पहले तो वो साफ मुकर गए उन्होंने कहा कि वह किसी सरकारी गाड़ी में नहीं बैठे थे। जब उन्हें वीडियो होने की बात बताई तो उन्होंने कहा मुझे पता नही था कि किसकी गाड़ी थी। साथ ही उन्होंने नायब तहसीलदार सुनील शर्मा को पहचानने से इंकार कर दिया। कांग्रेस ने कुछ वीडियो वायरल किये है जिनमे भाजपा विधायक सरकारी गाड़ी का उपयोग करते दिख रहे है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव नायब तहसीलदार की गाड़ी में बैठकर आये है और नायब तहसीलदार गेट खोल रहे है। वीडीयो में साफ-साफ दिख रहा है कि यह सरकारी गाड़ी नायब तहसीलदार सुनील शर्मा की है, और विधायक उस गाड़ी में बैठे हुए हैं जो कि अंदर बैठकर बोतल से पानी पी रहे हैं और कुछ देर बाद स्वयं नायब तहसीलदार सुनील शर्मा गाड़ी का गेट खोल कर विधायक को उतार रहे हैं। कांग्रेस इसे खुलेआम सरकारी मशीनरी का दुरुपुयोग करने का मामला बता रही है। जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग ने शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष तरुण भट्ट ने कहा कि भाजपा जनता के बीच लगातार कमजोर हो रही है इसलिय वह पूरे चुनाव के दौरान अधिकारियों पर दबाव बना कर सरकारी तंत्र का उपयोग कर रही है। जिसकी निर्वाचन आयोग से शिकायत की जाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह अधिकारियों और नेताओं की मिली भगत से मुंगावली में निष्पक्ष चुनाब होना संभव नही है।