मुंबई,14 वर्षीय गौरवी सिंघवी ने अरब सागर में लगातार 9 घंटे तैरकर एक नया रिकार्ड बनाया है। गौरवी ने सुबह 3:30 बजे से जुहू बीच के खार डांडा से तैरना शुरू किया और दोपहर करीब 1:30 बजे वह ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पहुंच गई। खार डांडा से गेटवे तक की 47 किलीमोटर की दूरी गौरवी ने 9:23 घंटे तक लगातार तैरकर पूरी की। गौरवी के इस कीर्तिमान का गवाह बने कोस्ट गार्ड की टीम के साथ उनके कोच महेश पालीवाल और गौरवी के परिजन। समंदर में ज्वार के बावजूद गौरवी ने इतनी लंबी दूरी आसानी से तय की। इस दौरान दो बोट और लाइफगार्ड गौरवी की सुरक्षा के लिए तैनात रहे। गौरवी इससे पहले भी अरब सागर की लहरों से खेल चुकी हैं। पिछले साल मार्च में सबसे कम उम्र में बांद्रा-वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर तैरकर उसने रिकार्ड बनाया था।
गौरवी ने तीन साल की उम्र से ही तैरना शुरु किया था। गौरवी की मां शुभ सिंघवी ने उन्हें शुरुआती ट्रेनिंग दी थी। गौरवी का अगला लक्ष्य इंग्लिश चैनल है। गौरवी ने बताया, ‘इंग्लिश चैनल पार करने में अभी उम्र आड़े आ रही है। उम्र होते ही इंग्लिश चैनल भी पार करूंगी।’ इंग्लिश चैनल पार करने के लिए तैराक का कम से कम 16 वर्ष का होना जरूरी है। गौरवी ने रोज उदयपुर की फतहसागर झील में 8 से 10 घंटे तक 25 किमी तैरने का अभ्यास किया। खास बात यह है कि 8 घंटे की तैराकी के दौरान नाश्ता और खाना वह पानी में ही करती हैं।