भोपाल, विधायक हेमंत कटारे पर रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस नोएडा और दिल्ली लेकर जाएगी। पुलिस को छात्रा से केस से जुडे साक्ष्य जुटाने हैं। साथ ही पुलिस हेमंत कटारे के बयान लेने के लिए उन्हें नोटिस जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक छात्रा को नोएडा और दिल्ली ले जाने व कटारे को नोटिस जारी करने के लिए एसआईटी की बैठक जल्द हो सकती है। गौरतलब है कि छात्रा के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं, जिसमे उसने कटारे और एएसपी क्राइम रश्मि मिश्रा पर लगे आरोपों को दोहराया था। छात्रा का कहना था कि नोएडा और दिल्ली तक ले जाकर उसके साथ ज्यादती की थी। इसके पहले कांग्रेस विधायक कटारे ने छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था जिस पर छात्रा को जेल भेजा गया था। रेप के मामले में फंसे हेमंत कटारे को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस रणनीति बनाने में लगी हुई है। हालांकि कटारे को गिरफ्तार करने के लिए अब तक कोई टीम नहीं बनाई है। जबकि पुलिस अफसरों का कहना है कि कटारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि मंगलवार को हेमंत कटारे के मामले में पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी का गठन किया है। पुलिस को हेमंत कटारे को लेकर गिरफ्तार करने और मामले की जांच करने को लेकर एसआईटी की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में होगी। बैठक के बाद तय किया जाएगा कि मामले में कैसे और किस तरह से विवेचना करना है। साथ ही एसआईटी में शामिल पुलिस अफसरों की भूमिका भी बैठक में तय की जाएगी। वहीं इस मामले मे युवती के वकील आकाश तेलांग ने बताया कि छात्रा के पास हेमंत कटारे को लेकर पर्याप्त सबूत हैं, जिसे वह होकर न्यायालय के सामने पेश करेंगे।