मुंबई,अच्छे वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों ने बुधवार को अच्छी शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,614 तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 34,666 तक पहुंचा। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244 अंक की तेजी के साथ 34,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 81 अंक की उछाल के साथ 10,580 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ओएनजीसी, वेदांता, बीएचईएल, टाटा मोटर्स डीवीआर और इंडसइंड बैंक 3.7-1.75 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल 1.8-0.3 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जीई टीएंडडी, वॉकहार्ट और रिलायंस कम्युनिकेशंस 5.5-3.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओरेकेल फाइनेंशियल सर्विसेस 0.75 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में एचईजी, अहलूवालिया, डीएफएम फूड्स, एचओईसी और सारदा एनर्जी 12.6-8.1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, एमएसआर इंडिया, क्यूपिड, डीबी रियल्टी और ईस्टर इंडस्ट्रीज 5-3 फीसदी तक लुढ़के हैं।