जबलपुर,सिहोरा थानाक्षेत्र में पुरान बस स्टेण्ड के पास बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर एक युवक को चाट खाना मंहगा पड़ गया। इस बीच उसका हैण्डल में टंगा हुआ थैला गायब कर दिया। चाट की दुकान में लगे सीसीटीवी वैâमरा में चोर वैâद हो गया है। पुुलिस उसकी तलाश कर रही हैं। घटना के संबंध में सिहोरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार लमकना निवासी युवक २६ वर्षीय जितेन्द्र पटैल ने किसान व्रेâडिड कार्ड से खितौला की यूनियन बैंक से एक लाख रुपये निकाले और सिहोरा में चाट की दुकान में चाट खाने रुक गया, उसने चाट के ठेले के हैण्डल में रुपये से भरा बैग टांग दिया और पुâलकी खाने के बाद पानी पीने जैस ही पीछे गया इसी बीच किसी ने उसका थैला गायब कर दिया। थैले में १ लाख रूपये , ३ पास बुक, एटीएम कार्ड, जमीन के दस्तावेज, ऋण पुस्तिका , आदि दस्तावेज रखे थे चाट की दुकान मे सीसीटीव्ही कैमरा लगा है जिसमे चैक किया तो एक लम्बा सा लड़का थैले को उठाकर चुरा कर ले जाते हुये दिख रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३७९ के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।आरोपी फरार हैं।