मुम्बई,टीम इंडिया टेस्ट के बाद अब आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गयी है। वहीं टी-20 में वह दूसरे पायदान पर है हालांकि यह पहली बार है जब तीनों ही प्रारुपों में उसके समान अंक 121 हो गये हैं। लगातार दो जीत से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से आगे है। दूसरे एकदिवसीय में जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी। वहीं अगर वह केपटाउन में जीतती है तो उसकी बढ़त और पक्की हो जाएगी जबकि हार भारत को दोबारा दूसरे स्थान पर धकेल देगी।
टेस्ट – 121 अंक, रैंकिंग-1
वनडे- 121 अंक, रैंकिंग-1
टी-20 इंटरनेशनल – 121 अंक, रैंकिंग-2