अहमदाबाद,अहमदाबाद से दिल्ली आ रही गोएयर की फ्लाइट बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही इस विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिस कारण विमान के एक इंजन में आग लगी गई। हालांकि पायलट ने सूझबूझ से विमान को वापस अहमदाबाद एयरपोर्ट की और मोड़ा और सुरक्षित लैंड कराया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं। सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।