मुंबई,अभिनेत्री यामी गौतम ने इन अफवाहों को झुठला दिया है कि वह टी-सीरीज के साथ अपने टकराव के कारण नई फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में अभिनय नही करेंगी। उन्होंने कहा वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यामी ने लेक्मे फैशन (एलएफडब्लू) वीक समर/रिसोर्ट 2018 के दौरान बताया कि वह बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा कि मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। इसमें मैं एक वकील का किरादार निभा रही हूं। मैं (क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट की) प्रेरणा अरोड़ा, शाहिद (कपूर), श्रद्धा कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक टीम के रूप में बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं।’’ भारत में टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देने के एक प्रयास में, वूल्मार्क कंपनी और मनीष मल्होत्रा ने लक्मे फैशन वीक में प्राकृतिक फाइबर मेरिनो वूल के इस्तेमाल से ‘इनाया’ नामक कैप्सूल संग्रह तैयार किया है। मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई मेरिनो ऊन से निर्मित साड़ी पहने यामी ने कहा, ‘‘मनीष मल्होत्रा का कलेक्शन हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है। यह साड़ी बहुत आरामदायक है। मुझे यह बहुत पसंद आई।’’