नई दिल्ली, 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए बीजेपी पूर्वी भारत पर अपना ध्यान लगाएगी। अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करेगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत की 300 में से 250 से अधिक सीटें मिली थीं। लेकिन पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर में स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर नहीं रही थी। हालांकि, 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी को इतनी सीटें मिलीं थीं कि वह अकेले सरकार बना सके। लेकिन हाल ही में राजस्थान और गुजरात के नतीजों को देखते हुए बीजेपी सतर्क हो गई है कि कहीं यह आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों का संकेत तो नहीं दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में 63 लोकसभा सीटें हैं। इसलिए बीजेपी यहां अपनी सीटें बढ़ाने की कोशिश में है। इन दोनों राज्यों में बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप मे उभरी है। इन दोनों राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों की सरकार है। बीजेपी पूर्वोत्तर में भी अपना आधार मज़बूत करने में लगी हुई है। यहां 25 लोकसभा सीटें हैं। जेटली ने कहा कि पूर्वात्तर में बीजेपी का आधार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ज़रूर जीतेगी। बीजेपी व इसके सहयोगी दलों को मिलाकर इस समय इस क्षेत्र से 14 सांसद हैं। सातों पूर्वोत्तर राज्यों में तैयारियां असम के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व शर्मा की अगुवाई में की जा रही हैं।