भोपाल,कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल करने की आरोपी युवती भोपाल सेंट्रल जेल से मंगलवार शाम को रिहा हो गई। जेल से बाहर आने के बाद युवती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जल्द ही हेमंत कटारे के खिलाफ बड़े खुलासे करेंगी। इन खुलासों में वह वीडियो, आडियो सीडी और अहम दस्तावेज सार्वजनिक करेगी।युवती ने आरोप लगाया है कि विधायक हेमंत कटारे ने उसे झूठे आरोपों में फंसाया है। युवती ने दावा किया कि उसके द्वारा हेमंत कटारे के खिलाफ कराए गए दुष्कर्म और अपहरण के मामले में अहम सबूत हैं। इन सबूतों को वह एसआईटी को देगी और साथ ही उन्हें सार्वजनिक भी करेगी।विदित हो कि युवती को अपर सत्र न्यायाधीश बीके साहू ने सोमवार को एक लाख रुपए की सक्षम जमानत और इतनी ही राशि का बंधन पत्र पेश करने पर जमानत के आदेश दिए थे। युवती मंगलवार को इसी जमानत के आधार पर भोपाल सेंट्रल जेल से रिहा हुई है। युवती को विधायक हेमंत कटारे से 5 लाख रुपए अड़ीबाजी कर वसूलते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने आरोपी युवती को महीने की 1 और 15 तारीख को संबंधित थाने में उपस्थित होने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही भोपाल से बाहर जाने से पहले आरोपी युवती को संबंधित थाने या संबंधित कोर्ट में सूचना देनी होगी।