मुंबई,खराब वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार के कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10300 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 3-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। उनका मानना है कि गिरावट का यह दौर अभी कुछ दिन और चल सकता है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1005 अंक गिरकर 33,751 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 300 अंक की गिरावट के साथ 10,367 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एक्सिस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक 6.6-4 फीसदी तक लुढ़के हैं। बीएसई और एनएसई में शामिल सभी शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं।मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, रिलायंस इंफ्रा, सीजी कंज्यूमर, जिंदल स्टील और रिलायंस कैपिटल 8.7-6 फीसदी तक लुढ़के हैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में डाटामैटिक्स ग्लोबल, जेबीएम ऑटो, सेंटम इलेक्ट्रॉन, सागर सीमेंट और संगम इंडिया 13.6-10.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अहलूवालिया, रूशील डेकोर, ओरिएंटल वीनियर, मनाली पेट्रो और एफआईईएम इंडस्ट्रीज 9-2.4 फीसदी तक उछले हैं।