चंडीगढ़, पंजाब के फरीदकोट के पूर्व राजा हरेंद्र सिंह बराड़ की 20,000 करोड़ की संपत्ति उनकी दो बेटियों को मिलेगी। चंडीगढ़ की जिला अदालत ने अपने फैसले में निचली कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए महारावल खेवाजी ट्रस्ट सहित चार अन्य की अपील को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने राजा हरिंदर सिंह की दोनों बेटियों को 50-50 फ़ीसदी संपत्ति का हिस्सेदार बताया है। निचली अदालत ने भी यही फैसला दिया था। जिसके खिलाफ मेहरावल खेवाजी ट्रस्ट ने सेशन कोर्ट में अपील की थी।