मुंबई,शाहरुख के साथ अनुष्का और केटरीना को आप ‘जब तक है जान’ के बाद फिर से देखना चाहते हैं, तो यह चाहत इसी साल पूरी हो जाएगी। दिसंबर में जब शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ आएगी, तब ये तीनों कलाकार एक साथ कमाल दिखाते नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले भी एक मौका है, इन्हें साथ देखने का। इन तीनों की एक खूबसूरत तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। बता दें कि मेरठ में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख, अनुष्का और केटरीना ने वहां की स्थानीय सवारी रिक्शा का खूब मजा लिया था। यह तस्वीर उसी वक्त खींची गई थी। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, बेहतरीन यादों का आगाज़ अतरंगी विचारों के साथ होता है। लड़कियां मुझे एक सवारी के लिए ले जा रही हैं।
काफी समय से शाहरुख की इस फिल्म की चर्चा चल रही है। इसमें शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इस साल की शुरुआत में ही एक जनवरी को फिल्म के टाइटल की घोषणा की गई थी। इसके बाद फिल्म का टीज़र भी जारी किया गया। जीरो के टीज़र में शाहरुख खान को एक बौने व्यक्ति के रूप में दिखाया गया, जो बॉलीवुड का बड़ा प्रशंसक नज़र आ रहा है। चंद सेकंड का यह वीडियो कुछ ही घंटों में दर्शको के बीच खूब पॉपुलर हुआ था। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रोडक्शन्स की यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।